विपरीत दिशा से आए कार चालक ने ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी को मारी टक्कर
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
नोएडा, 19 जनवरी (हि.स.)। नोएडा क्षेत्र में यातायात पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल को एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उस समय टक्कर मार दिया जब वह किसान चौक पर ड्यूटी पर तैनात थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल प्रियंका ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किसान चौक पर 17 जनवरी को यातायात ड्यूटी पर तैनात थी। रात 8:50 के समय परथला से तिगरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर वह यातायात संचालित कर रही थी। उसी समय एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा से आकर उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका दाहिना पैर टूट गया है। उनके अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने यातायात उप निरीक्षक रामवीर सिंह को सूचना दी, तथा उन्हें यथार्थ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि महिला कांस्टेबल ने बीती रात को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



