एनएसई इमर्ज ने हासिल की 700वीं एसएमई लिस्टिंग की उपलब्धि

मुंबई, 31 दिसंबर (हि.स)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने अपने इमर्ज प्लेटफॉर्म पर एसएमई कंपनियों की 700वीं लिस्टिंग पूरी कर ली है। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक ये प्लेटफॉर्म छोटे और मध्यम उद्यमों को शेयर बाजार से जोड़ने का एक मजबूत जरिया बन चुका है।

एनएसई ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि फिलहाल एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग सेक्टर्स की कुल 700 कंपनियां लिस्टेड हैं। इन कंपनियों ने अब तक मिलकर करीब 21,252 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है, जबकि इनका कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) लगभग 2,22,338 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 700वीं लिस्टिंग की उपलब्धि पर एनएसई के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने कहा कि फरवरी में 600वीं और दिसंबर में 700वीं लिस्टिंग होना यह दर्शाता है कि एसएमई आईपीओ प्लेटफॉर्म कितना मजबूत और भरोसेमंद बन चुका है। उन्‍होंने कहा कि मार्च में पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के किए गए बदलावों, सख्त जांच प्रक्रिया और बेहतर कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर लगातार फोकस ने इस बाजार को एक परिपक्व स्तर तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई है।

एनएसई इमर्ज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की भारत की लघु एवं मध्यम आकार की कंपनियों और स्टार्टअप कंपनियों के लिए एक नई पहल है। ये कंपनियां बिना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के एनएसई पर सूचीबद्ध हो सकती हैं। यह मंच एसएमई और स्टार्टअप्स को फंडिंग के लिए निवेशकों से जुड़ने में मदद करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर