बरेली, 6 दिसंबर (हि.स.) । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट बरेली ने शुक्रवार देर रात को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5.2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये है।
एएनटीएफ प्रभारी उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि आरोपित रामौतार, जो ग्राम ढकिया, थाना अलीगंज का निवासी है। उसे त्रिशूल तिराहे के पास महेशपुरा फाटक के सामने बने यात्री शेड से गिरफ्तार किया । पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित पंजाब की एक पार्टी को अफीम सप्लाई करने आने वाला है। इसी आधार पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह झारखंड से अफीम मंगवाता है। उसके संपर्क में रांची निवासी डेविड नाम का सप्लायर है, जो देवचरा में माल सप्लाई कर गया था। डेविड पर बदायूं में भी मुकदमा है।
एएनटीएफ प्रभारी ने बताया कि
थाना सुभाषनगर में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की कड़ी नजर है। मादक पदार्थों के नेटवर्क को चिन्हित कर उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



