जेएनवीयू में पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन : तीन महीने से नहीं मिली पेंशन, आर्थिक संकट बढ़ा

जोधपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) के पेंशनर्स का कुलपित कार्यालय के बाहर सोमवार को भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। यहां करीब 1,475 पेंशनर्स को तीन महीनों से पेंशन नहीं मिली है। इसको लेकर गत शनिवार को आंदोलन शुरू किया गया था। जो आज भी जारी रहा। हालांकि कुलगुरु ने एक सप्ताह में पेंशन चुकाए जाने का आश्वासन दिया है।

धरना स्थल पर पेंशनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. रामनिवास शर्मा, संयोजक अशोक व्यास और संरक्षक पूर्व कुलगुरु प्रो. गंगाराम जाखड़ आदि ने संबोधन दिया। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन वित्तीय स्थिति के मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। पेंशनर्स द्वारा बार-बार पेंशन भुगतान की एक निश्चित तारीख बताने का आग्रह करने के बावजूद भी कुलगुरु इस मामले में कोई जबाव नहीं दे रहे है। इससे पहले भी पेंशनर्स ने लगातार तीन माह तक आंदोलन किया था। जिसके बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 50 करोड़ रुपए लोन लेकर पेंशन चुकाई थी, लेकिन अब सरकार लोन देने के लिए भी सहमत नहीं है।

प्रो. रामनिवास शर्मा ने बताया कि पिछले तीन माह से पेंशन भुगतान नहीं होने से वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कई वरिष्ठ पेंशनर्स इसके कारण अवसाद और डिप्रेशन में चले गए हैं। वर्ष 2020 के बाद सेवानिवृत्त कार्मिक शिक्षकों को सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान भी बकाया है। बढ़ी हुई ग्रेच्युटी तथा कॉम्यूटेशन का भुगतान भी नहीं हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश