कॉनवे और हे के अर्धशतकों से न्यूज़ीलैंड की बढ़त मज़बूत, वेस्टइंडीज दूसरी पारी में लड़खड़ाई
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
वेलिंगटन, 11 दिसंबर (हि.स.)। वेलिंगटन टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 रनों की पहली पारी की बढ़त हासिल कर मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद दिन के अंतिम सत्र में कीवी तेज़ गेंदबाज़ों की धारदार गेंदबाज़ी ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की भी नींव हिला दी। स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 32 रन बनाए और अब भी 41 रन पीछे है।
हालांकि वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ों ने काफी अनुशासित गेंदबाज़ी की, लेकिन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (60) और डेब्यूटेंट मिचेल हे (61) ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। कॉनवे का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला और कुल 13वां अर्धशतक रहा।
हे ने नंबर 6 पर उतरकर आक्रामक रुख अपनाया और महत्वपूर्ण मौके पर 73 रनों की साझेदारी के साथ टीम को 205 के पार पहुंचाया। न्यूज़ीलैंड ने 278/9 बनाए, घायल ब्लेयर टिकनर बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतरे।
वेस्टइंडीज की तेज़ गेंदबाज़ी ने बनाए मौके
केमार रोच, जेडन सील्स, ओजाय शील्ड्स और एंडरसन फिलिप ने स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा उठाते हुए लगातार कीवी बल्लेबाज़ों को परेशान किया।
रोच ने टॉम लैथम (11) और रचिन रविंद्र (176 के बाद इस मैच में 0) को आउट किया।इसके बाद फिलिप ने केन विलियमसन (37) और बाद में डैरिल मिशेल को पवेलियन भेजा।
कॉनवे को जस्टिन ग्रेव्स की लेग-साइड गेंद पर विकेटकीपर टेविन इमलाक ने शानदार कैच लपका।
अंत में ज़ैक फॉल्क्स (23*) और जैकब डफी (18) ने उपयोगी रन जोड़ते हुए बढ़त को 73 तक पहुंचाया। माइक रे ने भी अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ओवरथ्रो बाउंड्री से करते हुए 13 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ी ने फिर पलटा मैच
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। जॉन कैंपबेल को रे ने क्लीन बोल्ड किया। अगले ओवर में नाइटवॉचमैन एंडरसन फिलिप एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
ब्रैंडन किंग (15*) और कैवेम हॉज (3*) ने संघर्ष करते हुए दिन का खेल निकाला। लेकिन वेस्टइंडीज अब भी दबाव में है और तीसरे दिन उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने की चुनौती का सामना करना होगा।
स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज: 205 और 32/2
न्यूज़ीलैंड: 278/9 (हे 61, कॉनवे 60, फिलिप 3/70)
वेस्टइंडीज अभी 41 रन पीछे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



