पारिवारिक विवाद में महिला की हत्या, चाचा गिरफ्तार

नदिया, 27 दिसंबर (हि. स.)।पलाशीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर पंचायत इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक की पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार को पुलिस ने आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका की पहचान शंपा विस्वास (27) के रूप में हुई है, जिनकी शादी कुछ वर्ष पूर्व उत्तम बिस्वास से हुई थी। बताया गया है कि उत्तम बिस्वास और उनके चाचा सुफल बिस्वास (52) के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार को दोनों परिवारों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इसी दौरान आरोपित चाचा ने धारदार हथियार से शंपा विस्वास की गर्दन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और शंपा को रक्तरंजित हालत में पाया। उन्हें पलाशीपाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतका के देवर अनुप बिस्वास ने बताया कि गुरुवार से ही परिवार में तनाव बना हुआ था और शुक्रवार को मामूली कहासुनी के बाद यह घटना घट गई। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया था।

पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर रातभर छापेमारी अभियान चलाया। शनिवार को आरोपित को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग करेगी।

नदिया जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। वहीं, मृतका के पति ने आरोपित के लिए कड़ी सजा की मांग की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता