आवारा कुत्ते को टक्कर मारने के विरोध की सजा, टोटो चालक ने युवक को पीटा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
नदिया, 12 दिसंबर (हि. स.)। सड़क पर सोए आवारा कुत्ते को टक्कर मारने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। शुक्रवार सुबह एक टोटो चालक ने लोहे की रॉड से युवक को इतना पीटा कि उसका सिर फट गया। इस घटना को लेकर नदिया के शांतिपुर में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुभम साहा नामक एक टोटो चालक ने सड़क पर सोए हुए एक कुत्ते को टक्कर मार दी। यह देखकर संतु पोद्दार नामक युवक ने विरोध किया। आरोप है कि इस पर शुभम बेहद गुस्सा हो गया। उसने लोहे की रॉड लेकर संतु पर हमला कर दिया और बुरी तरह से पीटा। रक्तरंजित हालत में संतु सड़क पर गिर पड़ा। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसने शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपित टोटो चालक लंबे समय से इलाके में दबंगई कर रहा है। सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के आरोप है ही, साथ ही आम लोगों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है। अब शुभम के खिलाफ मारपीट का भी आरोप लगा है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शांतिपुर थाने के अधिकारियों ने बताया कि घायल व्यक्ति की शिकायत की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जाएगा।
घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी इलाके में तनाव का माहौल है। कुत्ते की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
इस पूरी घटना की निंदा करते हुए पशु प्रेमी भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जानवरों के प्रति क्रूरता और उसका विरोध करने वाले को पीटना दोनों ही निंदनीय हैं। उन्होंने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



