नागरिक संघर्ष समिति ने रेलवे समस्या और निदान को लेकर सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
अररिया, 13 जनवरी(हि.स.)।
कटिहार जोगबनी रेलखंड में रेल समस्याओं और उसके निराकरण को लेकर नागरिक संघर्ष समिति ने मंगलवार को फारबिसगंज स्टेशन मास्टर के माध्यम से कटिहार डीआरएम के नाम एक मांगपत्र सौंपा।
नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ,सचिव रमेश सिंह,वाहिद अंसारी, राहिल खान और विद्यानंद पासवान ने फारबिसगंज स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।जिसमें डेमू के स्थान पर मेमू ट्रेन का परिचालन करने और दोपहर एक बजे अतिरिक्त जोड़ी ट्रेन चलाने के साथ जोगबनी से कोलकाता चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13160/13159 का परिचालन प्रतिदिन करने की मांग की गई।
संघर्ष समिति ने सौंपे गए ज्ञापन में डेमू सवारी गाड़ी में अतिरिक्त इंजन जोड़कर परिचालन किए जाने और इंजन रिवर्सल प्रक्रिया में गाड़ी के विलंब होने के साथ बोगियों की संख्या कम होने के कारण महिलाओं,छात्रों और बुजुर्गों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



