20 सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद नैनीताल की ऐतिहासिक छलांग, 13वें से तीसरे स्थान पर पहुंचा

नैनीताल, 01 जनवरी (हि.स.)। वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही की प्रगति रिपोर्ट में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद नैनीताल ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए प्रदेश स्तर पर 13वें स्थान से सीधे तीसरा स्थान की ऐतिहासिक छलांग लगायी है।

बताया गया है कि दूसरी तिमाही में जिले की स्थिति कमजोर रहने पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गंभीर चिंता जताते हुए कार्यक्रम से जुड़े विभागों की नियमित समीक्षा की और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने नियोजन विभाग उत्तराखंड से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बताया कि प्रभावी निगरानी और बेहतर कार्य निष्पादन के परिणामस्वरूप जिले की रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व वन सहित छह विभागों एवं जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का प्रदर्शन अभी भी बी श्रेणी में रहा है, जबकि शेष विभाग ए श्रेणी में आ गये हैं। उन्होंने बताया कि आगे के लिये भी सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वर्तमान तिमाही में लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें ताकि आगामी मूल्यांकन में जनपद की स्थिति और मजबूत हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी