भारी रोक-टोक के साथ नव वर्ष के स्वागत के लिए कम संख्या में पहुंचे सैलानी

नैनीताल के एक होटल में नये वर्ष का स्वागत करते उल्लास में झूमते-नाचते सैलानी।

नैनीताल, 01 जनवरी (हि.स.)। नये वर्ष के स्वागत के लिये पर्वतीय पर्यटन नगरी सरोवरनगरी नैनीताल में अपेक्षा से कम सैलानी पहुंचे। इसका कारण नैनीताल पुलिस की जनपद के सीमावर्ती चेक पोस्टों से लेकर नगर के प्रवेश द्वारों तक रोक-टोक को माना जा रहा है।

अलबत्ता कम सैलानियों के पहुंचने के कारण नगर में यातायात की व्यवस्थाएं काफी हद तक अच्छी रहीं। कहीं भी जाम नहीं लगा, और जो सैलानी नगर में पहुंच पाये उन्होंने नये वर्ष के स्वागत का उत्साह व उल्लास के साथ स्वागत किया और उन्होंने नगर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की। माल रोड पर पहले अलग-अलग समूहों में सैलानी नाचते-झूमते नजर आये, जबकि रात्रि 12 बजे से पहले मल्लीताल पंत पार्क के पास माल रोड पर सैलानियों की भारी भीड़ हो गयी और उन्होंने बहुत जोश के साथ नये वर्ष का स्वागत किया।

नगर के शेरवानी हिल टॉप व नैनी रिट्रीट सहित कई होटलों में भी मध्य रात्रि तक सैलानियों के नाचने-झूमने का क्रम चलता रहा। इस दौरान पुलिस भी एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी एवं एसपी-अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. जगदीश चंद्र के नेतृत्व में सक्रिय रही और नये वर्ष के स्वागत का आयोजन शांतिपूर्ण निपटने के बाद-मध्यरात्रि के बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ केक काटकर जश्न मनाया और सभी का आभार जताया।

मंदिरों में आशीर्वाद लेकर की नव वर्ष की शुरुआत

नैनीताल। गुरुवार को नगर वासियों के साथ ही सैलानियों ने मंदिरों में दर्शन कर देवताओं का आर्शीवाद लेकर नव वर्ष की शुरुआत की। नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर के साथ ही निकटवर्ती भवाली स्थित घोड़ाखाल मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा।

उधन कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शनों के लिये श्रद्धालुओं की मंदिर के गेट के बाहर से दोनों ओर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। यहां भारी मात्रा में पुलिस बल भी एसपी डॉ.जगदीश चंद्र के नेतृत्व में मौजूद रहा। इससे श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन और आवागमन की सुविधा मिल सकी। एसपी के द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें लंच के पैकेट भी वितरित किए गए। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा और यात्री सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी