हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिये सीईओ ने जारी किए निर्देश

नैनीताल, 07 जनवरी (हि.स.)। जनपद नैनीताल में शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं इसी माह शुरू हो जाएंगी और अगले माह तक चलेंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जावसवाल ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड द्वारा निर्गत शैक्षिक पंचांग के अनुसार आगामी 21 फरवरी से 20 मार्च तक प्रस्तावित वार्षिक बोर्ड परीक्षा से पूर्व छात्रों की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है।

उन्होंने कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में जनवरी 2026 के तृतीय और चतुर्थ सप्ताह में तथा शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में फरवरी 2026 के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कर प्री-बोर्ड परीक्षाएं संपादित कराई जाएंगी।

यह भी कहा है कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद विषय अध्यापकों से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय स्तर पर आदर्श मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर उपचारात्मक शिक्षण कार्य नियमित रूप से कराया जाएगा, ताकि वे बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी