घघरेटी न्याय पंचायत के हलसौं में कल लगेगा बहुउद्देशीय शिविर
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
नैनीताल, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार की ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ पहल को साकार करते हुए विकासखंड बेतालघाट की न्याय पंचायत घघरेटी अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज हलसौं में गुरुवार 8 जनवरी 2026 को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे तथा जनता की शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
प्रशासन ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याएं संबंधित विभागों के समक्ष रखें।
मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज और बसंत पंचमी पर होगा सामूहिक उपनयन संस्कार
वर्ष 1918 से निरंतर धार्मिक और सामाजिक कार्यों में शामिल और एक दशक से सामूहिक संस्कारों का आयोजन करती आ रही नैनीताल की प्राचीन धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा आगामी मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज तथा 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सभा के अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बावरी ने बताया कि जिन अभिभावकों को अपने बच्चों का उपनयन संस्कार कराना है, उनके लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि उपनयन संस्कार में मुंडन, हवन, गायत्री मंत्र जप, गुरु मंत्र दीक्षा और भिक्षाटन जैसे वैदिक अनुष्ठान कराए जाएंगे।
गाड़ी पड़ाव से शराब की दुकान हटाने की मांग, आर्य समाज ने प्रशासन से किया आग्रह
आर्य समाज नैनीताल ने जन जागरण और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से आर्य समाज मंदिर के पास स्थित गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में स्थित मदिरा की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। आर्य समाज के मंत्री केदार सिंह ने कहा है कि इस क्षेत्र में शराब की दुकान का संचालन सामाजिक और भावनात्मक नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है, जिससे समाज में अव्यवस्था फैल रही है। गाड़ी पड़ाव जैसे प्रमुख और आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकान होने से नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों का युवा वर्ग दिनदहाड़े नशे की गिरफ्त में आ रहा है, जिससे उनका भविष्य और परिवार दोनों प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही महिलाओं, बुजुर्गों और राहगीरों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। आए दिन धक्का-मुक्की, अभद्र व्यवहार और सड़क पर अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है।
पवन कुमार उपाध्याय के निधन के शोक में इस वर्ष लोहड़ी नहीं मनाएगी पंजाबी महासभा
नैनीताल पंजाबी महासभा के सक्रिय सदस्य एवं मनु महारानी के पूर्व मैनेजर पवन कुमार उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर महासभा की ओर से बुधवार को शोक सभा आयोजित की गयी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पवन कुमार उपाध्याय हमेशा महासभा के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे और उनका योगदान अविस्मरणीय है।
शोक स्वरूप महासभा ने निर्णय लिया कि इस वर्ष प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला लोहड़ी पर्व आयोजित नहीं किया जाएगा। शोक सभा में प्रवीण शर्मा, राजीव गुप्ता, प्रेम कुमार शर्मा, अमरप्रीत सिंह, संदीप भुल्लर, सुमित खन्ना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



