सोनीपत: नायब सरकार ने ग्रामीण विकास को दी रफ्तार:अरविंद शर्मा

-गोहाना विधानसभा में

18 करोड़ रुपए से 18 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है

-गोहाना मार्केट कमेटी

के नवनियुक्त प्रधान कृष्ण सैनी और उनकी टीम के पदभार ग्रहण समारोह

सोनीपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ

अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण

विकास को निरंतर गति दे रही है। सड़कों के सुदृढ़ीकरण से लेकर किसानों के सामाजिक और

आर्थिक संरक्षण तक किए जा रहे प्रयासों से किसान वर्ग में संतुष्टि का वातावरण है।

उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों को किसी प्रकार की

परेशानी न हो और उनका मान सम्मान निरंतर बढ़ता रहे।

डॉ अरविंद शर्मा ने शुक्रवार को गोहाना मार्केट कमेटी के नवनियुक्त

प्रधान कृष्ण सैनी और उनकी टीम के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित

होकर पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में किसानों

के आर्थिक सशक्तीकरण का जो संकल्प लिया था, प्रदेश सरकार उसी दिशा में गंभीरता से काम

कर रही है। आज किसानों को बीज संरक्षण से लेकर उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर

खरीद तक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि,

प्रधानमंत्री मृदा योजना सहित कई योजनाओं के माध्यम से छोटे और मध्यम किसानों को मजबूती

मिली है।

डॉ शर्मा ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं से

किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार ने स्वयं उठाई है। अगस्त और सितंबर में भारी

बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए 10 दिसम्बर को 53 हजार से अधिक किसानों को

116 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई। प्रदेश में वर्तमान सरकार के गठन के बाद से अब

तक 15 हजार 448 करोड़ रुपए की राशि किसानों को दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इन निर्णयों

से किसानों में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। उन्होंने चेयरमैन पद संभाल रहे कृष्ण

सैनी और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सभी मिलकर किसान हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता

दें। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, नगर परिषद प्रतिनिधि इंद्रजीत विरमानी,

श्यामलाल वशिष्ठ, रामधारी जिंदल, रामधन भारतीय, नरेन्द्र बंसल, बलराम कौशिक सहित पदाधिकारी

उपस्थित रहे।

शुक्रवार को डॉ अरविंद शर्मा ने विश्वकर्मा चौक पर गोहाना-लाखनमाजरा

सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारम्भ किया। 6 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से बनने वाली

यह सड़क ठसका, गुढ़ा, आहुलाना, मदीना, भंडेरी, कथूरा सहित दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों

और किसानों को सीधा लाभ देगी। इसी प्रकार गोहाना से जुलाना तक सड़क निर्माण के लिए

27 करोड़ रुपए की परियोजना शीघ्र शुरू होगी। भाजपा सरकार बनने के बाद गोहाना विधानसभा

में 18 करोड़ रुपए से 18 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 16 सड़कों का कार्य

जारी है। स्पेशल मरम्मत योजना में छह महीने में 6 करोड़ रुपए से 9 सड़कों का निर्माण

भी पूरा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना