


अमेठी, 27 दिसम्बर (हि.स.)। ‘अमेठी—स्वर्णिम भविष्य की ओर’ के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश युवा संस्कृति-विज्ञान संगठन द्वारा शनिवार को ‘भारत बोध महासंनाद 2025 (दिव्य गूंज)’ के प्रथम दिन भव्य प्रादेशिक आयोजन का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन सत्र में “नवभारत के संकल्प” विषय पर विशेष संगोष्ठी तथा करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र आयोजित हुए। जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं JEE, NEET, UPSC, SSC सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
यह दो दिवसीय कार्यक्रम मौर्य बंधुत्व क्लब अमेठी के तत्वावधान में एम.जे.एस. मेमोरियल ग्रीन वैली स्कूल, मुंसिफखाना रोड, राजगढ़, गौरीगंज परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नाम नमस्ते अमेठी रखा गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में भारतीय संस्कृति, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, साहित्यिक चेतना, सामाजिक सरोकार और राष्ट्रबोध का समन्वित विकास करना रहा।
आयोजन के दौरान शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के साथ विषय-आधारित व्याख्यान, विचार गोष्ठियां, विज्ञान एवं पर्यावरण जागरूकता सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा कविता पाठ आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में एलन कोटा के सह-संस्थापक डॉ. ब्रजेश माहेश्वरी, इंजीनियर अभिनव शर्मा (मैथ्स, नोएडा), राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या, मोहम्मद इमरान (फिजिक्स वाला), आईएएस हीरालाल, प्रो. डॉ. रवि प्रकाश मौर्य (कृषि वैज्ञानिक), डॉ. सुमन प्रसाद (डीन, गृह विज्ञान), जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, सदर विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह सहित दूर दूर से आए हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
इस दौरान द्वितीय सत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से आए कवियों ने राष्ट्र, समाज और युवा चेतना पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कीं। आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जनपद वासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन मंशाराम मौर्य, राम केवल मौर्य , शिवभानु कृष्णा एवं विवेक मौर्य द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



