मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला की क्रैक टीम ने बीती देर रात मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने का आरोप है। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, थाना नरेला, टीम को सूचना मिली थी कि लूटपाट के मामले में वांछित अपराधी हथियार के साथ बाइक पर इलाके में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एमआईटी रोड नरेला के पीछे विशेष पिकेट लगाई।

पिकेट चेकिंग के दौरान हीरो डीलक्स बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपिताें ने पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किए, जिनमें से दो गोलियां आरोपिताें के पैरों में लगीं। मौके से दो पिस्टल, दो मोबाइल फोन, बाइक और पांच खोखे बरामद किए गए। घायल आरोपिताें की पहचान अफजल उर्फ इमरान (34) निवासी सेक्टर ए-6, नरेला और चंदन उर्फ काकू (31) निवासी सेक्टर ए-6, नरेला के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक चंदन उर्फ काकू थाना नरेला का घोषित बदमाश (बीसी) है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वहीं अफजल उर्फ इमरान भी थाना नरेला का बीसी है, जिस पर सरकारी कर्मचारी पर हमला, लूट, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़ सह पोक्सो एक्ट और चोरी जैसे गंभीर आरोप हैं।

दोनों घायलों को पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला और आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी