नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार जनवरी 2026 में कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार कर सकती है
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
श्रीनगर, 29 नवंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार जनवरी 2026 में कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार कर सकती है।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 27 और 28 नवंबर को श्रीनगर में हुई दो दिन की सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक में कैबिनेट विस्तार/फेरबदल के बड़े संकेत दिए। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी के साथियों से कहा कि पार्टी अध्यक्ष अगले डेढ़ महीने में मंत्रिपरिषद के काम का आकलन करेंगे और फिर उसी हिसाब से तय करेंगे कि किसे रखना है और किसे हटाना है।सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान कई विधायकों ने कैबिनेट बढ़ाने पर ज़ोर दिया। उनका कहना था कि बड़ी मंत्री परिषद से सरकार की सरकार की दृश्यता और पहुंच बेहतर होगी। अभी जम्मू और कश्मीर में तीन कैबिनेट स्लॉट खाली हैं क्योंकि मंत्री परिषद की ज्यादा से ज्यादा संख्या विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या के 10 प्रतिशत तक सीमित है। 90 सदस्यों वाले सदन में मंत्री परिषद की ज्यादा से ज्यादा संख्या नौ तक सीमित है। अभी काउंसिल में छह सदस्य हैं मुख्यमंत्री और पाँच कैबिनेट मंत्री।
अगर पाँच नॉमिनेटेड सीटों को भी ध्यान में रखा जाए तो भी मंत्री परिषद की संख्या नौ से ज्यादा नहीं हो सकती क्योंकि 0.5 को कोई बढ़ोतरी नहीं माना जाता जबकि 0.5 से ऊपर के फ्रैक्शन को एक तक राउंड अप किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



