राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह जम्मू कश्मीर ऊर्जा विकास विभाग बड़े पैमाने पर ऊर्जा संरक्षण अभियान शुरू किया
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
जम्मू, 11 दिसंबर(हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने आज चल रहे राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के हिस्से के रूप में पूरे जम्मू कश्मीर में ऊर्जा संरक्षण पर एक बड़ा अभियान शुरू किया।
इस पहल का मकसद लोगों को ऊर्जा बचाने के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
अभियान के दौरान यह बताया गया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव , जम्मू और कश्मीर पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, शैलेंद्र कुमार ने बिजली के सही इस्तेमाल को बढ़ावा देने, बर्बादी को कम करने और पूरे जेके में नियमित ऊर्जा संरक्षण अभियान चलाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने खास तौर पर इस बात पर ज़ोर दिया कि दिन के समय और जब भी ज़रूरत न हो, लाइट बंद करने जैसी आसान आदतें नागरिकों की रोज़मर्रा की आदतें बन जानी चाहिए ताकि बिजली का ज़िम्मेदारी से और कुशलता से इस्तेमाल हो सके।
एसीएस के मार्गदर्शन में, मुख्य विद्युत निरीक्षक, संजय शर्मा ने अपनी स्टेट डेजिग्नेटेड एजेंसी टीम के साथ मिलकर एक बड़ा ऊर्जा संरक्षण अभियान शुरू किया, जिन्होंने पूरे जम्मू-कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में कई कार्यक्रम और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
हफ़्ते भर चलने वाली इस पहल की मुख्य बात 'ऊर्जा संरक्षण प्रतिज्ञा' थी जो पूरे जेके के कई स्कूलों और कॉलेजों में सुबह की सभा के दौरान दिलाई गई। प्री-प्राइमरी कक्षाओं से लेकर कॉलेज स्तर तक के हज़ारों छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया।
छात्रों को अपने परिवारों और आस-पड़ोस में जागरूकता फैलाकर ऊर्जा संरक्षण का संदेश स्कूल परिसर से बाहर फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यह बताया गया कि शैक्षणिक संस्थान भी ऊर्जा संरक्षण पर केंद्रित विभिन्न थीम आधारित गतिविधियाँ कर रहे हैं, जिनमें बहस, नारा-लेखन प्रतियोगिताएँ और अन्य जागरूकता अभियान शामिल हैं।
ऊर्जा संरक्षण पर यह पहल न केवल हमारे प्राकृतिक संसाधनों को बचाने में मदद करेगी बल्कि पर्यावरण की स्थिरता में भी योगदान देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



