राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक 1607 को मिला लाभ
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना वित्त वर्ष 2025-26 में मुरादाबाद में अब तक 1607 लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा चुका है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार इस योजना का मुख्य उद्देश्य परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु की दशा में उसके आश्रितों को जीवन निर्वाह के लिए एक मुश्त सहायता प्रदान करना है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने गुरुवार को बताया कि विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत मृतक की आयु 18 से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा मृतक के परिवार की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने की दशा में 46080 रुपए और शहरी क्षेत्र में निवासी होने की स्थिति में 56460 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना में मृतक की मृत्यु की तिथि से एक वर्ष के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने का प्रावधान है।
उन्होंने आगे बताया कि इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा पोर्टल upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाते हैं तथा निर्धारित पात्रता पूरी करने वाले आवेदकों को एकमुश्त 30 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आगे बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक 1607 लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा चुका है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, निकट आदर्श कॉलोनी, 23 वीं वाहिनी पीएससी मुरादाबाद में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



