न्यायमूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ

फर्रुखाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर में उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रशासनिक न्यायाधीश सुभाष चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने पहले गॉड ऑफ ऑनर की सलामी ली और वृक्षारोपण किया। उसके बाद मां वाणी की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भारी संख्या में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar