नेशनल पैरा पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप: बीकानेर के निर्भय ने स्वर्ण पदक पर जताया कब्जा
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
बीकानेर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के रुड़की में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025-26 में बीकानेर के निर्भय आचार्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आचार्य ने जूनियर वर्ग की 97 किलोग्राम भार श्रेणी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। समापन समारोह में निर्भय आचार्य को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में देशभर से कुल 337 पैरा लिफ्टर्स ने भाग लिया, जिनमें सीनियर वर्ग के 240, जूनियर वर्ग के 55 और सब-जूनियर वर्ग के 42 खिलाड़ी शामिल थे। निर्भय आचार्य की इस सफलता पर खेल जगत और शहरवासियों में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों और विभिन्न संगठनों ने उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए इसे बीकानेर और राजस्थान के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



