राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत: महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली और सड़क सुरक्षा रथ को दिखाई हरी झंडी

बीकानेर, 2 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिले में 31 जनवरी तक पूरे माह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत जूनागढ़ के पास सड़क सुरक्षा रथ और 50 महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली को बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस दौरान सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए गुब्बारे भी छोड़े गए। सड़क सुरक्षा रथ एवं बाइक रैली ने बीकानेर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर आमजन को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा के पालन एवं सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया।

इससे पूर्व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के पोस्टर का विमोचन किया।

बैठक में जिला कलेक्टर ने परिवहन, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, नगर निगम,सार्वजनिक निर्माण विभाग और महिला बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम, रैली, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएं। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन नहीं चलाने, सीपीआर, एक्सीडेंट के बाद गोल्डन वन आवर्स एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि सप्ताहांत में शनिवार-रविवार शाम को 6 से 8 बजे तक पब्लिक पार्क को नो ट्रैफिक जोन करें ताकि आमजन इसमें पैदल घूम सकें। इस दौरान ट्रैफ़िक पब्लिक पार्क में सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय के आगे वाली सड़क से निकाला जाए। पब्लिक पार्क के बाकी क्षेत्र को नो ट्रैफिक जोन बनाकर इसका प्रचार प्रसार भी करें ताकि लोगों को तकलीफ ना हो।

बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने पीपीटी के जरिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रस्तावित दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे माह जिलेभर में विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान, सेमिनार, कार्यशालाएं,बाइक रैलियां एवं विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।

बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, पीडी एनएचएआई पीयूष रंजन यदुवंशी, डीटीओ संजीव चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी किशन दान चारण, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश निर्वाण, शिक्षा विभाग से संस्थापन अधिकारी राजेश व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव