राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: दिल्ली की आद्या कत्याल ने जूनियर महिला ट्रैप का खिताब जीता
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की आद्या कत्याल ने 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (शॉटगन) में शानदार और संयमित प्रदर्शन करते हुए जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है।
फाइनल में आद्या ने दबाव में बेहतरीन निरंतरता दिखाते हुए कुल 42 हिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश की सबीरा हारिस ने अंत तक कड़ी चुनौती दी, लेकिन 41 हिट्स के साथ उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। तमिलनाडु की तनिस्का सेंथिलकुमार ने 28 हिट्स के साथ कांस्य पदक जीता।
आद्या ने इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 112 हिट्स के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। दिल्ली की भावना त्रिपाठी ने 110 हिट्स के साथ क्वालिफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल किया, हालांकि फाइनल में वह छठे स्थान पर रहीं। तनिस्का (105), राजस्थान की दर्शना राठौड़ (104), सबीरा हारिस (102) और दिल्ली की अनन्या यादवांशी (101) ने भी फाइनल में जगह बनाई।
टीम स्पर्धा में दिल्ली ने जूनियर महिला ट्रैप का स्वर्ण पदक जीता। आद्या कत्याल, भावना त्रिपाठी और अनन्या यादवांशी की तिकड़ी ने 323 के संयुक्त स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। तमिलनाडु की टीम 295 अंकों के साथ दूसरे और राजस्थान की टीम 274 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप का आयोजन नए साल में भी जारी रहेगा। महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल 2 जनवरी 2026 को भोपाल स्थित एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी में खेला जाएगा, जबकि पुरुष ट्रैप फाइनल इसी दिन नई दिल्ली में आयोजित होगा।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



