जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
जम्मू, 20 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और शैक्षणिक संस्थानों को 25 जनवरी, 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मेरा भारत, मेरा वोट विषय के साथ मनाने का निर्देश दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, स्कूलों और कॉलेजों में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए वाद-विवाद, चर्चा और चित्रकला, निबंध लेखन और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने सलाह दी है कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे या दिन में किसी भी उपयुक्त समय पर आयोजित किए जाएं जबकि जिन क्षेत्रों में 24 और 25 जनवरी को अवकाश है वहां 23 जनवरी को समारोह आयोजित किए जा सकते हैं। अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाएंगे और कार्यक्रमों की तस्वीरें आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैशटैग एनवीडी 2026 का उपयोग करके साझा की जाएंगी।
इस बीच प्रशासनिक सचिवों, संभागीय आयुक्तों और उपायुक्तों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सार्थक समारोह आयोजित करने के लिए कहा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



