नवादा के दो युवक राष्ट्रीय कबड्डी टीम में शामिल, जिले का बढ़ाया गौरव
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
नवादा, 02 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के लिए यह गर्व का क्षण है कि जिले के दो युवाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत नारदीगंज पंचायत के दरियापुर गांव निवासी हिमांशु राज का चयन भारतीय अंडर-17 कबड्डी टीम में हुआ है। हिमांशु राज स्वर्गीय अच्चूतानंद सिंह और दिनेश सिंह उर्फ के पोते तथा रौशन सिंह के पुत्र हैं। उनके चयन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
हिमांशु राज एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता रौशन सिंह छोटे किसान हैं, जबकि माता सोनी देवी गृहिणी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद हिमांशु ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
भारतीय अंडर-17 कबड्डी टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 54-35 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत की ओर से खेलते हुए हिमांशु राज सहित पूरी टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
भारतीय अंडर-17 कबड्डी टीम में हिमांशु कुमार (बिहार) के साथ अबिनेश मोहनदास (तमिलनाडु), आदित्य कुमार (गोवा), आकाश कुमार (हरियाणा), अखिल कुमार (गोवा), अनुज चौधरी, आर्यन कुमार (साई), हरीश गद्दे (मध्य प्रदेश), राहुल कुमार (बिहार), केशव कुमार (गोवा), राहुल सिंह भोरा (उत्तराखंड) और प्रसाद दिघोले (महाराष्ट्र) शामिल हैं। टीम के कोच पुष्पेंद्र चौधरी रहे, जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
हिमांशु की इस सफलता पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। लोगों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी हिमांशु इसी तरह मेहनत कर देश और जिले का नाम ऊंचा करते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



