शादी से दो दिन पहले नौसेना जवान की सड़क हादसे में मौत

अजमेर, 28 नवंबर (हि.स.)। किशनगढ़ के समीप अरांई क्षेत्र के छोटा लांबा गांव में शुक्रवार सुबह उस समय मातम पसर गया, जब भारतीय नौसेना में सेवारत जवान सरदार बैरवा की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का दुख इस कारण और गहरा गया क्योंकि जवान की शादी 30 नवंबर को तय थी और वह इसी सिलसिले में किशनगढ़ से खरीदारी कर लौट रहा था।

थानाधिकारी संजय शर्मा के अनुसार, देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना अत्यंत भीषण हो गई, जिससे जवान का शव क्षत-विक्षत स्थिति में सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलने पर अरांई पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक परिजन, छोटा लांबा सरपंच कानाराम मेघवंशी, गोठियाना सरपंच पुखराज कलवार और बैरवा समाज के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके थे।

आक्रोशित ग्रामीणों ने शुरुआत में शव उठाने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस द्वारा समझाइश के बाद शव को किशनगढ़ के राजकीय वाईएन अस्पताल भिजवाया गया, जहां मोर्चरी में रखवाया गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की सूचना पर किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी भी मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। घटना के बाद पूरे छोटा लांबा गांव में शोक का माहौल है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और गांव में हर आंख नम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष