चिनैनी पटनीटॉप सड़क निर्माण में एसआरएम कंपनी की लापरवाही उजागर

जम्मू,, 29 नवंबर (हि.स.)।

चेनानी से पटनीटॉप तक सड़क निर्माण कार्य एसआरएम कंपनी को सौंपा गया है, लेकिन निर्माण स्थल पर भारी लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। सड़क के कई हिस्सों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं जिनमें न तो मिट्टी भरी गई है और न ही किसी प्रकार का समतलीकरण किया गया है। इससे यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अधूरी सड़क के कारण सड़क किनारे लगातार धूल उड़ रही है, जिसकी वजह से दुकानों में बैठना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि एसआरएम कंपनी की ओर से नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कंपनी के अधिकारी न तो मौके पर आते हैं और न ही किसी तरह की कार्रवाई करते हैं।

लापरवाही का सीधा असर सड़क सुरक्षा पर भी पड़ रहा है। आए दिन सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। आज भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया और एक ड्राइवर की जान बाल-बाल बची। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

दुकानदारों और राहगीरों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क निर्माण की निगरानी को सख्त किया जाए और एसआरएम कंपनी को समयबद्ध व सुरक्षित तरीके से काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया जाए, ताकि लोगों की परेशानियाँ कम हों और दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता