नेपाली कांग्रेस का देउबा गुट निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
काठमांडू, 17 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस के शेरबहादुर देउबा गुट ने पार्टी अध्यक्ष के रूप में गगन थापा को मान्यता देने संबंधी निर्वाचन आयोग के निर्णय को अस्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है।
यह घोषणा शनिवार को यहां हुई केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद की गयी। पार्टी प्रवक्ता डॉ. प्रकाश शरण महत ने कहा कि यह निर्णय देउबा गुट से परामर्श किए बिना और उन्हें बुलाए बिना लिया गया।
महत ने कहा, “निर्वाचन आयोग ने नेपाली कांग्रेस के संबंध में कोई भी निर्णय लेते समय हमें न तो बुलाया और न ही हमारा पक्ष सुना। इस अन्यायपूर्ण निर्णय के आधार पर हम किसी को भी पार्टी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते। हमारे अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा और कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड्का हैं। हम ही पार्टी के वैध प्रतिनिधि हैं।”
उन्होंने कहा कि यह गुट इस निर्णय को राजनीतिक और कानूनी दोनों स्तरों पर चुनौती देगा। महत ने कहा, “हम राजनीतिक विरोध शुरू करेंगे और रविवार को सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर करेंगे। हमें विश्वास है कि अदालत इस अन्यायपूर्ण निर्णय के खिलाफ स्थगन आदेश जारी करेगी।”
यह घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा 11 से 15 जनवरी तक काठमांडू के भृकुटीमंडप में आयोजित दूसरे विशेष महाधिवेशन के माध्यम से निर्वाचित नेतृत्व को औपचारिक मान्यता दिए जाने के बाद आई है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



