बांग्लादेश पहुंचे नेपाल के विदेश मंत्री ने की युनुस से मुलाकात, सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
काठमांडू, 01 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री तथा बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे नेपाल के विदेश मंत्री बालानन्द शर्मा ने अंतरिम सरकार के अध्यक्ष मोहम्मद युनुस से गुरूवार दोपहर को मुलाकात की है।
विदेश मंत्री शर्मा ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद यूनुस से मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की ओर से भेजा गया शोक संदेश सौंपा। प्रधानमंत्री कार्की ने पत्र में बेगम जिया के तीन कार्यकाल के दौरान नेपाल–बांग्लादेश संबंधों को सुदृढ़ करने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भेंट के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों, व्यापार, ऊर्जा, कनेक्टिविटी, पर्यटन तथा जनस्तरीय आदान–प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के विषय पर भी चर्चा हुई।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री का बुधवार को ढाका स्थित शेर-ए-बांग्ला नगर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। विदेश मंत्री शर्मा ने नेपाल सरकार की ओर से दिवंगत बेगम जिया के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। उन्होंने उनके पुत्र और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से भेंट कर शोक एवं संवेदना व्यक्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



