नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने नई दिल्ली में अजित डोभाल से की मुलाकात
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
काठमांडू, 05 जनवरी (हि.स.)। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के संयोजक एवं पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल 'प्रचंड' ने रविवार रात को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रचंड अपने पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार से भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रचंड ने शाम को एनएसए डोभाल से नई दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में रात्रि के भोजन पर मुलाकात की। प्रचण्ड से मुलाकात के लिए अजित डोभाल स्वयं होटल पहुंचे। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई है। नेकपा (मा.) से जुड़े लोगों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान प्रचंड की बेटी तथा पार्टी की केंद्रीय सदस्य गंगा दहाल भी मौजूद थीं जिन्होंने इस मुलाकात की पुष्टि की। हालांकि बातचीत के ब्यौरे को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। प्रचंड के साथ दिल्ली दौरे पर गए उनके निजी सचिव गोविंद आचार्य ने कहा कि नेपाल के वर्तमान राजनीतिक हालात और आगामी चुनाव को लेकर ही चर्चा होने की संभावना है। इसी तरह प्रचंड की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं से भी मुलाकात होने की बात कही जा रही है। प्रचंड ने पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ‘अचानक’ दिल्ली दौरेा का निर्णय लिया था। ---------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



