न्यू बैरकपुर में 27 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
कोलकाता, 09 जनवरी (हि. स.)। शिबदासपुर थाना पुलिस ने बैरकपुर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के सक्रिय सहयोग से गुरुवार रात न्यू बैरकपुर के नया हाट बाजार इलाके में अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से एक कंटेनर में रखा गया 27 किलो गांजा बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अगापुर निवासी विश्वजीत राय (34), जलपाईगुड़ी निवासी सुजीत बड़ुआ (36) और अजय विश्वास (44) रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपितों को गांजा की तस्करी के दौरान पकड़ा गया। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कंटेनर समेत 27 किलो गांजा जब्त कर लिया गया है। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से कंटेनर में लोड किया गया था और इसे किस उद्देश्य से कहां ले जाया जा रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



