अगले दो साल में विश्वस्तरीय बनेगा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन : राजू बिष्ट

सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (हि.स)। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का कार्य चल रहा है। जो 2027 तक पूरा हो जाएगा।

दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट शुक्रवार को कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी, डीआरएम सहित कई रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान राजू बिष्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2026, मार्च तक यात्रियों के आने-जाने के लिए

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पूरी तरह तैयार हो जाएगा। जबकि 2027, मार्च तक विश्वस्तरीय स्टेशन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निर्माण कार्य का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। बिष्ट ने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए शुरुआत में 334 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे लेकिन स्टेशन के विद्युतीकरण और अन्य अवसंरचना के कारण लागत बढ़कर पांच सौ करोड़ तक जाने की उम्मीद है। सिर्फ न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन ही नहीं, बल्कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के लिए भी नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। उसके पूरे ढांचे में भी सुधार किया जाएगा। वर्तमान समय में करीब 60 हजार यात्री एनजेपी स्टेशन से आवाजाही करते हैं। स्टेशन के आधुनिकीकरण के बाद यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। सांसद ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार