गौहाटी हाईकोर्ट के लिए बनेगा नया न्यायिक टाउनशिप : मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 11 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि गौहाटी हाईकोर्ट के लिए लंबे समय से एक नए और आधुनिक परिसर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे अब उत्तर गुवाहाटी में प्रस्तावित नए न्यायिक टाउनशिप के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया संदेश में आज कहा कि वर्तमान न्यायिक ढांचा बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं रह गया है। ऐसे में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए न्यायिक परिसर का निर्माण समय की मांग थी। उत्तर गुवाहाटी के उत्तरी तट पर बनने वाला यह न्यायिक टाउनशिप राज्य की न्यायिक आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा करेगा।

डॉ. सरमा ने देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत और अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ लगभग 478 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एकीकृत न्यायिक अदालत परिसर के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टाउनशिप न्यायिक अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह गुवाहाटी हाईकोर्ट की गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिससे न्याय व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश