मामूली कहासुनी में नाबालिग को मारी गोली, गंभीर

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। शाहदरा जिले के न्यू सीमापुरी इलाके में 16 साल के एक नाबालिग को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में पीड़ित आशु (16) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। नाबालिग के हाथ और जांघ में गोली लगी है। नाबालिग ने गोली मारने का आरोप अपने दोस्त पर लगाया है।

दरअसल, आशु का दोस्त एक अवैध पिस्टल लेकर उसे दिखा रहा था। इस बीच दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस दौरान आरोपित ने पीड़ित को गालियां देना शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपित ने हत्या करने की नियत से उस पर गोली चला दी। पुलिस ने आशु का बयान लेकर हत्या के प्रयास व अवैध हथियार का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बुधवार को बताया कि आशु अपने परिवार के साथ ई-ब्लॉक, न्यू सीमापुरी इलाके में रहता है। इसके पिता नवाब की मौत हो चुकी है। घर के पास ही आशु की बहन फरहीन रहती है। 10 जनवरी को आशु अपनी बहन से मिलने उनके पास गया था। इस बीच तिमारपुर में रहने वाला उसका एक दोस्त बहन के घर पहुंचा।

उसने आशु को बाहर बुला लिया। आरोपित के पास एक अवैध पिस्टल थी। वह आशु को पिस्टल निकालकर दिखाने लगा। पिस्टल दिखाने के दौरान आशु ने उसे कुछ कह दिया। इस बात पर आरोपित आग बबूला हो गया। उसने आशु को धमकाना शुरू कर दिया। कहासुनी के दौरान अचानक उसने आशु पर पिस्टल तान दी। आशु ने उससे कहा कि गोली न चलाए, लेकिन आरोपित ने गोली चला दी। गोली उसकी हथेली को चीरती हुई जांघ में घुस गई। गोली चलाने के बाद आरोपित फरार हो गया।

परिजनों ने फौरन आशु को अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच आरोपित फरार हो गया। 12 जनवरी को पुलिस ने आशु के बयान पर मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी