यमुनानगर:यमुना में डूबे युवक की तलाश में चलाया सर्च ऑपरेशन,नहीं मिला सुराग
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
यमुनानगर, 02 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष के जश्न के लिए पानीपत से यमुनानगर पहुंचे पांच दोस्तों की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब पश्चिमी यमुना नहर में नहाने उतरा एक युवक तेज बहाव में बह गया। अंधेरा और कड़ाके की ठंड के कारण रातभर युवक का पता नहीं चल सका। गुरुवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद शुक्रवार को भी दिनभर यमुनानगर में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पानीपत जिले के थाना इसराना क्षेत्र के गांव लाखोगुहाना निवासी देवेंद्र (40) अपने दोस्तों सुरजीत, संदीप और प्रवीण के साथ यमुनानगर के गांव कश्मीरगढ़ घूमने आया था। दिनभर घूमने और जश्न के बाद देर शाम सभी दोस्त पश्चिमी यमुना नहर के किनारे पहुंचे।
इसी दौरान देवेंद्र ने नहर में नहाने की जिद पकड़ ली। बताया गया कि रात का समय, ठंड और नहर के तेज बहाव को देखते हुए दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। नहर में उतरते ही देवेंद्र तेज धार की चपेट में आ गया और कुछ ही सेकंड में दूर तक बह गया। साथियों के सामने ही वह पानी में ओझल हो गया। घटना के बाद दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी।
सूचना मिलते ही गोताखोर और पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर अमर सिंह ने बताया कि नहर का पानी अत्यधिक ठंडा है और अंधेरा होने से दृश्यता शून्य है, ऐसे में रात में तलाश संभव नहीं हो सकी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोस्तों से पूछताछ की और प्रारंभिक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



