नववर्ष पर देश-विदेश से आए लाखों भक्तों ने लगाई बांकेबिहारीजी के चरणों में हाजिरी
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
मथुरा, 01 जनवरी(हि.स.)। नए वर्ष की शुरुआत ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के साथ करने के लिए देश-विदेश से लाखों भक्त गुरुवार बांकेबिहारी की नगरी में पहुंचे और उन्होंने आराध्य के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। सुबह भले ही मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में गिरावट देखने को मिली। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ व रात्रि तक श्रद्धालुओं की भीड़ में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। मंदिर आने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ आगे बढ़ती नजर आ रही थी।
ऐसे में पुलिस ने कमान संभाली और बैरियर लगाकर जगह-जगह श्रद्धालुओं को रोक रोक कर आगे बढ़ाया तो घंटों श्रद्धालुओं को भीड़ के दबाव से जूझते हुए आराध्य के दर्शन संभव हो सके। गुरुवार देर शाम तक श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि देखने को मिली। तो व्यवस्थाएं भी ध्वस्त होती नजर आईं। मंदिर प्रांगण में दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में पुलिस व सुरक्षागार्डों को ठिठुरनभरी सर्दी में पसीना बहाना पड़ गया।
वर्ष के पहले दिन लगभग दो लाख भक्तों ने आराध्य के दर्शन कर साल की शुरुआत की। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार को वर्ष के पहले दिन जब मंदिर के पट खुले तो श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली। लेकिन, सुबह दस बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होना शुरू हुआ तो भक्तों के कदम थमे नहीं। मंदिर आने वाले एंट्री पाइंट विद्यापीठ व जुगलघाट से भीड़ के दबाव को पार करते हुए श्रद्धालुओं को करीब एक घंटे का समय मंदिर पहुंचने तक लगा। ऐसे में भीड़ के बीच फंसी महिलाओं और बच्चों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने मंदिर के अंदर भीड़ का दबाव न बन सके। इसके लिए श्रद्धालुओं को बैरियर पर रोक रोककर आगे बढ़ाया। जहां भी बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोका जाने लगा, पीछे से भीड़ का दबाव बढ़ने लगता। ऐसे में महिलाओं, बच्चों को भीड़ के दबाव में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जैसे ही बैरियर खुलता श्रद्धालु दौड़कर आगे बढ़ने लगते और आगे बैरियर पर फिर भीड़ का दबाव बन जाता। मंदिर चबूतरे पर चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं की बीच आपाधापी का माहौल दिनभर बना रहा। जबकि मंदिर के अंदर प्रांगण में पुलिस व सुरक्षागार्ड दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं को बाहर निकालने की मशक्कत करते रहे। शाम को भी श्रद्धालु भारी संख्या में आराध्य के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
--अभेद्य सुरक्षाः ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्री बांके बिहारी जी मंदिर तथा आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण कर देखी श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न व्यवस्थाएं की गई।
लाखों की भीड़ के बीच शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस- प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए आधुनिक ड्रोन और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया गया। माइक के जरिए लगातार अनाउंसमेंट कर भीड़ को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोका गया। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग और वन-वे सिस्टम लागू किया गया, ताकि पैदल यात्रियों को असुविधा न हो। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस बल के साथ- साथ सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी (इंटेलिजेंस) तैनात रहे ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। पुलिस और प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार



