जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने संभाला पदभार

नए जिलाधिकारी

सारण, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के विकास यात्रा को नई दिशा देने हेतु वैभव श्रीवास्तव ने आज जिले के 59वें जिलाधिकारी के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया।

पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने इस बात पर विशेष बल दिया कि सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप जिले में योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विभिन्न योजनाओं को विभिन्न चरणों में तेजी से पूर्ण करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नव-नियुक्त जिलाधिकारी ने जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक के कार्यालयों के व्यवस्थित संचालन को उच्च प्राथमिकता बताया, जिससे आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में अधिकतम सहूलियत हो सके। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सारण की निरंतर विकास गति को बनाए रखने के लिए जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों से सक्रिय सहयोग की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार