टीएमसी विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने नए प्रोजेक्ट्स पेश किए

मुंबई ,16 दिसंबर (हि. स. )। सामाजिक माहौल और आज के समय की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, स्टूडेंट्स ने तहसील स्तर विज्ञान प्रदर्शनी (साइंस एग्ज़िबिशन) में सस्टेनेबल खेती, वेस्ट मैनेजमेंट और प्लास्टिक के विकल्प, ग्रीन एनर्जी, एंटरप्रेन्योरियल टेक्नोलॉजी, दिलचस्प मैथमेटिकल मॉडलिंग, हेल्थ और सैनिटेशन, पानी बचाने और मैनेजमेंट पर आधारित नए प्रोजेक्ट्स पेश किए और दर्शकों की वाहवाही लूटी।

ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन( टीएमसी ,)एजुकेशन डिपार्टमेंट, ठाणे द्वारा आयोजित 53वीं तहसील स्तरीय साइंस एग्ज़िबिशन का उद्घाटन आज (16 दिसंबर, 2025) जोश के साथ हुआ। यह एग्ज़िबिशन ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 115 कलवा में आयोजित की गई है। इस साइंस एग्ज़िबिशन में, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकार क्षेत्र के सभी म्युनिसिपल स्कूलों, ग्रुप लेवल पर चुने गए प्राइवेट प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों समेत कुल 127 स्कूलों के स्टूडेंट्स ने अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पेश किए हैं। इस साल, साइंस एग्ज़िबिशन का मेन थीमएन सीईआरटी स्टेम नई दिल्ली की रेफरेंस गाइडलाइंस के अनुसार एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए स्टेम ( STEM ) था।

साइंस एग्ज़िबिशन में डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ एजुकेशन सचिन सांगले, चीफ गेस्ट बी. एन. बंदोदकर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रहलाद वाघ, ग्रुप ऑफिसर संगीता वामने, यूआरसी हेड्स रवींद्र पाटिल और मुश्ताक पठान, अकाउंट्स ऑफिसर चांगदेव वीर के साथ-साथ सभी ग्रुप हेड्स और प्रिंसिपल्स वगैरह शामिल हुए। विद्या कदम, प्रोफेसर हेमराज बराटे और सुनील जाधव ने स्टूडेंट्स के पेश किए गए इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को देखने के लिए जज के तौर पर काम किया।

आज मुख्य अतिथि डॉ. प्रहलाद वाघ ने विद्यार्थियों के पेश किए गए प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा भी की और उन्हें और क्रिटिकली सोचने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, एजुकेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर सचिन सांगले साहेब ने स्टूडेंट्स और टीचर्स को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में साइंस का कितना इस्तेमाल है, अपनी समझ के दम पर इंसान का ‘स्टोन एज’ से मॉडर्न एज तक का सफ़र और आज की टेक्नोलॉजी के फील्ड में भारत का कितना बड़ा कदम है, जैसे कई टॉपिक पर गाइड किया। यह एग्ज़िबिशन 17 दिसंबर तक सभी के देखने के लिए खुली रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा