नए एसपी के रूप में जितेन्द्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया

अररिया, 11 जनवरी(हि.स.)।अररिया के नए एसपी के रूप में 2015 बैच के आईपीएस जितेन्द्र कुमार ने रविवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। तत्कालीन एसपी अंजनी कुमार ने नए एसपी का स्वागत बुके प्रदान किया और फिर पदभार ग्रहण कराया।

तत्कालीन एसपी अंजनी कुमार का तबादला एसटीएफ एसपी के रूप में कर दी गई है। पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी कार्यालय के कर्मचारियों ने भी नए एसपी का स्वागत बुके प्रदान कर किया।

इस दौरान नए एसपी ने जिले के तत्कालीन एसपी से जिले में अपराध और आपराधिक वारदातों के पृष्ठभूमि पर चर्चा की।

मौके पर नए एसपी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था के संधारण के साथ आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जाना उनकी प्राथमिकता होगी।अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे होने के कारण बॉर्डर सिक्योरिटी और सामाजिक आपराधिक अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर