सीतापुर में प्रशासनिक संकल्पों के साथ नव वर्ष 2026 की सशक्त शुरुआत
- Admin Admin
- Jan 01, 2026


सीतापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। जनपद सीतापुर में इस बार केवल जश्न तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह प्रशासनिक सक्रियता, अनुशासन और विकास के मजबूत संकल्पों के साथ देखने को मिली। नए साल की पहली सुबह से ही जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आया। नैमिषारण्य स्थित ललिता देवी मंदिर एवं हनुमानगढ़ी पर भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्ष 2026 में शासन की योजनाओं को केवल कागजों तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास तथा पेयजल आपूर्ति को जिले की प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए कहा कि हर माह इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था पर रही कड़ी नजर
नववर्ष के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ड्रिंक एंड ड्राइव, रात्रि गश्त और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान गुरुवार देर शाम तक चलाया गया। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और प्रमुख बाजारों में पुलिस बल की तैनाती से आमजन ने राहत की सांस ली और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए जिलाधिकारी ने आरोग्य मंदिरों के नवीनीकरण, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने और आंगनबाड़ी केंद्रों को संसाधनों से सुसज्जित करने के निर्देश भी दिए।
प्रशासन की इस सक्रियता से जनपद में यह संदेश साफ गया कि वर्ष 2026 सीतापुर के लिए केवल नया कैलेंडर नहीं, बल्कि जवाबदेही, पारदर्शिता और परिणाम देने वाला साल होगा। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन ने जिस तरह से नए साल की शुरुआत की है, उससे आम नागरिकों में विश्वास और उम्मीद दोनों मजबूत हुई हैं।
नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर सहित जनपद के प्रमुख धर्म स्थलों पर भक्तों का लगा तांता, पार्को में भी उमड़ी भीड़
नव वर्ष 2026 की सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया नैमिष के ललिता देवी मंदिर हनुमानगढ़ी धाम ,देव देवेश्वर मन्दिर में भक्तों का दर्शन पूजन करने के लिए तांता लगा रहा ललिता देवी मंदिर में रात्रि 9:00 बजे तक भक्तों की भीड़ रही।हनुमानगढ़ी के महंत बजरंगदास ने बताया कि नव वर्ष के प्रथम दिन की सुबह से शाम तक धाम में आने वालों की संख्या काफी रही। उन्होंने कहा यह एक अच्छी परंपरा है कि लोग नव वर्ष में दर्शन कर नए साल की शुरुआत कर रहे हैं इसे पश्चात सभ्यता से बदलाव की ओर देखा जा सकता है। लखनऊ उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर,सहित दिल्ली व आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं का भी बड़ी संख्या में नैमिष में आना रहा। वहीं सीतापुर शहर के बड़े हनुमान मंदिर में भी काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया। प्रधान पुजारी नीरज पांडे ने बताया कि अन्य दिनों की अपेक्षा आज दर्शनार्थियों की संख्या काफी अधिक रही। नगर के सरोजिनी वाटिका पार्क में बच्चों व उनके परिवारजनों की भारी भीड़ जुटी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



