कवास क्रिकेट ग्राउंड पर मिली नवजात बच्ची, माता-पिता का पता देने वाले को 11,000 इनाम

सूरत, 29 नवंबर (हि.स.)। सूरत के इच्छापोर क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कवास क्रिकेट ग्राउंड से एक नवजात बच्ची गंभीर हालत में मिली, जिसे तुरंत सूरत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है और बच्ची को आईसीयू में रखा गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

शनिवार देर रात ग्राउंड से बच्ची के रोने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। स्थानीय नागरिकों ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इच्छापोर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और नवजात बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की स्थिति काफी गंभीर है, इसलिए उसे विशेष चिकित्सा सुविधा के तहत आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, बच्ची के स्वास्थ्य को स्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति (पुरुष या महिला) ने अपनी पहचान छिपाने या किसी कारण से मासूम को मैदान में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया।

इच्छापोर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की जांच, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क, नज़दीकी अस्पतालों और प्रसूति केंद्रों से रिकॉर्ड की जानकारी तथा स्थानीय स्तर पर पूछताछ शुरू कर दी है।

साथ ही पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए घोषणा की है—जो भी नागरिक इस नवजात बच्ची के माता-पिता या उसे छोड़ने वाले व्यक्ति की जानकारी देगा, उसे ₹11,000 का नकद इनाम दिया जाएगा।

समाज में शोक, जनता से सहयोग की अपील

इस घटना के बाद इलाके में दुःख और आक्रोश का माहौल है। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे मामलों में और सख्त निगरानी एवं त्वरित कदम उठाने की व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए ताकि किसी भी मासूम की जान खतरे में न पड़े।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही आरोपित सहित माता-पिता का पता लगाने की कोशिश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे