हेरोइन तस्करी मामले में नाइजीरियाई सप्लायर एएनटीएफ ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
मथुरा, 26 दिसम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ आगरा) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हेरोइन तस्करी गिरोह का शुक्रवार दोपहर पत्रकारों के सामने खुलासा किया है। आगरा जोन की एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट ने इस मामले में नाइजीरिया के नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जो मथुरा सहित कई जिलों में हेरोइन की सप्लाई कर रहा था।
ज्ञात हो कि इस पूरे मामले की शुरूआत 8 अक्टूबर 2025 को मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र से हुई थी। नौहझील पुलिस द्वारा बाजना कट के पास चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों वकार और फैजल को करीब एक किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ और आगे की विवेचना एएनटीएफ आगरा जोन को सौंपी गई। विवेचना के दौरान आरोपितों ने खुलासा किया कि उन्हें हेरोइन की सप्लाई एक नाइजीरियाई नागरिक द्वारा की जाती थी, जो दिल्ली में रहकर पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था। एएनटीएफ टीम ने तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल डेटा विश्लेषण और अन्य भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मुख्य सप्लायर की पहचान की।
मुख्य आरोपित की पहचान इके प्रिंस (41) पुत्र इके चुकु निवासी लागोस (नाइजीरिया) के रूप में हुई। आरोपित वर्तमान में दिल्ली के फतेहपुर बेरी, असोला क्षेत्र में रह रहा था। 25 दिसम्बर को एएनटीएफ आगरा जोन की टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित नाइजीरियाई नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहा था। उसके पास न तो वैध पासपोर्ट था और न ही वीजा। इस कारण एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के साथ-साथ विदेशी अधिनियम के अंतर्गत भी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी के उपरांत जाँच में यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त आईके प्रिंस एक विदेशी नागरिक है और वह बिना किसी वैध पासपोर्ट अथवा वीज़ा के अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम में हवेंद्र मिश्रा टीम प्रभारी, उनि गौरव शर्मा एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा। सुधीर कुमार एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा, अजीत सिंह एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट, आरक्षी वसीम अकरम एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट, चालक मुकेश चन्द्र एएनटीएफ ऑपरेशनल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार



