निपा वायरस : संक्रमित दो नर्सों की हालत बेहद गंभीर, राज्य और केंद्र सतर्क
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
कोलकाता, 14 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में निपा वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है। उत्तर 24 परगना के बारासात स्थित एक निजी अस्पताल में निपा वायरस से संक्रमित दो नर्सों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। दोनों नर्स फिलहाल वेंटिलेशन पर हैं। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की थी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।
घटना सामने आते ही राज्य सरकार हरकत में आ गई है। केंद्र सरकार की ओर से भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। राज्य और केंद्र के स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बारासात के अस्पताल का निरीक्षण किया है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि दोनों नर्स कैसे संक्रमित हुईं और पिछले कुछ दिनों में वे किन-किन लोगों के संपर्क में आई थीं। दोनों नर्सों के परिवार और संपर्क में आए लोगों को भी मॉनिटरिंग में रखा गया है और उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ‘संपर्क जांच’ का काम तेज कर दिया गया है। जिन लोगों का भी दोनों नर्सों से संपर्क रहा है, उनकी पहचान कर नमूने लिए जा रहे हैं और सभी को पृथकवास में रहने का निर्देश दिया गया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए कोलकाता के बेलियाघाटा संक्रामक रोग अस्पताल को पूरी तरह तैयार रखा गया है। अस्पताल में 10 आपातकालीन बेड और वार्ड में 68 बेड तैयार हैं। वेंटिलेशन की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।
अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के सदस्य स्वपन समाद्दार ने बताया कि निपा वायरस को लेकर बैठक की जा चुकी है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन पूरी सावधानी बरतें। आधा खाया फल न खाएं, फल के रस की दुकानों से दूरी बनाए रखें और फल को गर्म पानी से धोकर ही सेवन करें।
सूत्रों के अनुसार, संक्रमित दोनों नर्स कुछ दिन पहले पूर्व बर्धमान जिले के कटवा भी गई थीं। वहां वे जिन लोगों के संपर्क में आई थीं, उनकी सूची तैयार की जा रही है। अब तक 48 लोगों की पहचान की गई है और सभी की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पूरे मामले की निगरानी के लिए स्वास्थ्य भवन की ओर से एक विशेष टीम गठित की गई है और मानक कार्यप्रणाली तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घबराहट न फैलाएं और सतर्क रहें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
------
कैसे फैलता है निपा वायरस
चिकित्सकों के अनुसार निपा वायरस का मुख्य स्रोत चमगादड़ होते हैं। चमगादड़ों द्वारा खाए गए अधखाए फलों के माध्यम से यह वायरस फैल सकता है। कभी-कभी संक्रमित व्यक्ति के इस्तेमाल किए गए सामान से भी संक्रमण का खतरा रहता है।
जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती दौर में इसके लक्षण सामान्य होते हैं, जैसे बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, पेट खराब होना, कमजोरी और भूख कम लगना। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
विशेषज्ञों ने बताया कि निपा वायरस तेजी से नहीं फैलता, लेकिन इसमें मृत्यु दर काफी अधिक होती है, जो 40 से 75 प्रतिशत तक हो सकती है। इसलिए हाथ साबुन से बार-बार धोना, फल और सब्जियां अच्छी तरह साफ कर खाना और अधखाए फल या ताजे रस से परहेज करना बेहद जरूरी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



