उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मोतिहारी के निशांत उज्ज्वल काे किया सम्मानित
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
पूर्वी चंपारण,26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी में आयोजित 37वें यूपीएए अवार्ड्स 2025 समारोह में बिहार के मोतिहारी जिले के बलुआ चौक गोपालपुर मुहल्ला निवासी और जाने-माने फिल्म निर्माता निशांत उज्ज्वल को फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश का विशिष्ट सम्मान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर फिल्म और कला जगत की कई जानी-मानी हस्तियां निर्माता मौजूद थे। इस अवसर पर विनोद बच्चन, अभिनेत्री डेजी शाह, अंजना सिंह, अली खान भी सम्मानित किये गये।
उल्लेखनीय है कि निशांत भोजपुरी सिनेमा के प्रमुख और सफल निर्माताओं में शुमार हैं। उन्होंने अबतक दो दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। उनके बैनर तले बनी फिल्मों में पावर स्टार पवन सिंह के साथ सूर्यवंशम, खेसारीलाल यादव की चर्चित फिल्म मेहंदी लगा के रखना, प्रदीप पांडेय चिंटू की लोकप्रिय विवाह सीरीज और हालिया ब्लॉकबस्टर दुल्हनिया नाच नचाये प्रमुख हैं।
इसके अलावा, निशांत उज्ज्वल की कंपनी रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने हिंदी फिल्मों का बिहार में सफलतापूर्वक वितरण कर एक अलग पहचान बनाई है। इससे पहले भी उन्हें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
निशांत उज्ज्वल वर्तमान में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन
की कार्यकारिणी के सदस्य और एफएमसी के जनरल सेक्रेट्री भी हैं। उनका पारिवारिक संबंध भी फिल्म और शिक्षा जगत से जुड़ा रहा है। उनके पिता स्व. विजय कुमार सिन्हा फिल्म वितरक थे जबकि दादा स्व. रूद्रदेव नारायण श्याम मोतिहारी कोर्ट में पेशकार रहे, जबकि उनके चाचा डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा “राजू कृष्ण एलएनडी कॉलेज, मोतिहारी में प्रोफेसर हैं। जाहिर है इस सम्मान से न सिर्फ निशांत उज्ज्वल, बल्कि मोतिहारी और बिहार का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



