आधिकारिक दौरे पर सिक्किम पहुंचे नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
गंगटोक, 13 जनवरी (हि.स.)। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी और नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद मंगलवार दोपहर आधिकारिक दौरे पर सिक्किम पहुंचे। सिक्किम-पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र रंगपो स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत रंगपो की एसडीएम सुजाता सुब्बा तथा गृह विभाग के संयुक्त सचिव प्रणीत प्रधान ने किया।
प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा १3 से १6 जनवरी, 2026 तक निर्धारित है। इस दौरान वे “फ्रंटियर स्टेट डेवलपमेंट वर्कशॉप: फोकस ऑन नॉर्थ ईस्ट” कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल सीमावर्ती तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों के विकास नियोजन और नीति पहलों से संबंधित विभिन्न आधिकारिक बैठकों एवं कार्यक्रमों में भी सहभागिता करेगा।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung



