मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे के निधन पर शोक जताया

पटना, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि अग्निवेश अग्रवाल उभरते हुये उद्योगपति थे। उनके निधन से उद्योग के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी