सारण, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक अवसर सामने आया है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के तत्वाधान में आगामी 19 जनवरी 2026 को बनियापुर प्रखंड में एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैम्प में निजी क्षेत्र की कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रिमन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फील्ड ऑफिसर के रिक्त 40 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। यह कैंप धोबवल बाजार रउजा रोड, कामता नया टोला पेट्रोल पंप के पास स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में आयोजित होगा। भर्ती प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक चलेगी। इस कैम्प में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा। जिसमें अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा और उनका कार्यक्षेत्र बिहार के विभिन्न जिला होगा। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल (ncs.gov.in) पर निबंधन होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अभी तक निबंधित नहीं हैं, वे पोर्टल पर स्वयं या अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में जाकर निबंधन करा सकते हैं। साथ ही, कैंप स्थल पर भी ऑनलाइन निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो लेकर समय पर पहुंचें। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



