शिवसागर–तिनसुकिया को धुबड़ी नहीं बनने दिया जाएगा : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
गुवाहाटी, 12 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि वह केवल वादे नहीं करेंगे, बल्कि किसी भी “मियां” को शिवसागर और तिनसुकिया जैसे ऊपरी असम के इलाकों को धुबड़ी जैसा बनाने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने इसे अपनी व्यक्तिगत गारंटी बताया।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने साेमवार काे कहा कि यह मेरी गारंटी है और स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि ऊपरी असम की जनसांख्यिकीय और सांस्कृतिक पहचान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि “बर असम” (बड़ा असम) की परिकल्पना मियां समुदाय को शामिल करके नहीं, बल्कि उन्हें अलग रखकर ही संभव है। उन्होंने दावा किया कि असम के भविष्य की रक्षा के लिए सख्त रुख अपनाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पार्टी हमेशा से बांग्लादेशियों के पक्ष में खड़ी रही है और उसकी राजनीति ने अवैध प्रवासियों को संरक्षण दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



