आखिर कैसे खुलेगा मोहम्मदाबाद के लेखाधिकारी की अलमारी का ताला
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
फर्रुखाबाद,25 दिसंबर( हि.स.)। मोहम्मदाबाद में तैनात सहायक लेखाकार विवेक कुमार की सेवाएं सितंबर माह में समाप्त हो चुकी है। सेवा समाप्ति के कई महीने बीत जाने के बावजूद सहायक लेखाकार की अलमारी अब तक बंद पड़ी है। जिसमें महत्वपूर्ण प्रपत्र, चेकबुक सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज रखे हुए हैं। अलमारी में ताला लगे होने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का नियमित कार्य प्रभावित हो रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद ने इस गंभीर समस्या से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अवगत कराते हुए लगभग एक दर्जन से अधिक पत्र भेजे जा चुके हैं। इसके बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे कार्यों में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है। भुगतान, लेखा-जोखा सहित अन्य जरूरी प्रक्रियाएं अटकी हुई हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद भारती शाक्य ने बताया कि सहायक लेखाकार विवेक कुमार का व्यवहार न केवल कर्मचारियों के प्रति बल्कि कार्यालय में आने वाले अन्य आगंतुकों के साथ भी अभद्र रहता था। इस संबंध में उनके पास कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यदाई संस्था को लिखित रूप से अवगत कराया गया था कि सहायक लेखाकार का कार्य व्यवहार संतोषजनक नहीं है। इसके बाद कार्यदाई संस्था द्वारा सितंबर माह में उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। सेवा समाप्ति के बाद भी सहायक लेखाकार की अलमारी को न खुलवाया जाना और उसमें रखे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रूप से कार्यालय के सुपुर्द न किया जाना प्रशासनिक लापरवाही है। इससे न केवल कार्यालय का कार्य बाधित हो रहा है, बल्कि सरकारी अभिलेखों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया की उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और न ही उनके कार्यालय में इस प्रकार का कोई पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र भेजे गए हैं तो यह गंभीर विषय है। पत्रों को किस स्तर पर रोका गया है, इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



