नहाते समय महिला की बनाई अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर किया बलात्कार, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की जांच

- आराेपिताें ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया

नोएडा, 11 दिसंबर (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में अस्पताल कर्मी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने नहाते समय उसकी अश्लील वीडियो बनाई तथा उसके आधार पर ब्लैकमेल करके उसके साथ बलात्कार किया। महिला के अनुसार वह उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। उसने अपने कई दोस्तों को भी उसकी अश्लील वीडियो भेज दी है, जिसके आधार पर वे ब्लैकमेल करना चाहते हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक अस्पताल में काम करती है। उसके दो बच्चे हैं, जिनका वह अपनी कमाई से पालन पोषण करती है। महिला के अनुसार वह दुर्गा टॉकीज के पास किराए पर रहती थी, महिला के अनुसार उसके साथ काम करने वाले शिवकुमार से उसका परिचय हुआ। वह उसके साथ आने जाने लगा। इसी बीच शिवकुमार ने उसके मकान के पास किराए पर कमरा ले लिया। उसने उसके साथ प्रेम प्रसंग की बातें करने शुरू कर दी। महिला के अनुसार 6 माह पूर्व शिवकुमार ने नहाते समय उसकी अश्लील वीडियो बना ली तथा उसको दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। महिला के अनुसार शिवकुमार ने उस वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार जबरन बलात्कार किया। इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी धोखे से तैयार कर ली।

महिला के अनुसार आरोपिताें की धमकी और उत्पीड़न से तंग आकर वहां से अक्टूबर माह मे मकान खाली करके वह बिसरख क्षेत्र में रहने के लिए आ गई। महिला का आरोप है कि शिवकुमार ने उसका मोबाइल नंबर, अश्लील फोटो तथा वीडियो अपने साथियाें लेखराम, गुड्डू, कोमल को दे दिया। ये लोग उसको फोन करके और उसकी अश्लील वीडियो फोटो भेज कर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपी उसकी अश्लील वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, तथा धमकी दे रहे हैं । महिला के अनुसार आरोपिताें ने उसको धमकी दी कि अगर तुमने पुलिस से शिकायत की तो इसका परिणाम काफी खतरनाक होगा। महिला के अनुसार आरोपिताें द्वारा दी जा रही धमकी से वह काफी भयभीत है। उसे अपने तथा अपने बच्चों के जीवन पर गंभीर खतरा महसूस हो रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी