नोएडा में हर्ष फायरिंग प्रकरण में एक गिरफ्तार, छात्र को लगी थी गोली

नोएडा, 12 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के नरौली गांव में बुधवार की रात बारात में बारातियों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति को गिरपतार किया गया है। फायरिंग से एक दसवीं कक्षा का छात्र बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना जारचा में तैनात उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह की तरफ से गौरव, विजय बैंसला, मनजीत बैंसला, सोमेश बैंसला, देवेंद्र, रोहतास, निखिल और अन्य बारातियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज सुबह को गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस मामले में कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

नरौली गांव में रहने वाले अजीत नागर के यहां लोनी के मेवला भट्टी गांव से बुधवार रात को बारात आई थी। बारात चढ़त पर थी, तभी बारात में आए लोगों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसी बीच एक गोली दसवीं कक्षा के छात्र तनिष्क उर्फ कालू पुत्र सत्येंद्र को जा लगी। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में लड़की और लड़के पक्ष की तरफ से पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। एक सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो हर्ष फायरिंग की बात की पुष्टि हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी